रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म की रिलीज डेट आई सामने, लव रंजन करेंगे निर्देशित

Webdunia
शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021 (16:01 IST)
बॉलीवुड एक्टर रणबीर सिंह और श्रद्धा कपूर जल्द ही लव रंजन की फिल्म की फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का टाइटल अभी तक उनाउंस नहीं हुआ है, लेकिन फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है।

 
लव रंजन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 18 मार्च 2022 को होली के अवसर पर रिलीज़ होगी। लव फिल्म्स ने ट्वीट करके बताया कि ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी जिसके जरिए रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पहली बार साथ में काम करते नजर आएंगे। 
 
इस अनटाइटल्ड रोम-कॉम की शूटिंग इस जनवरी से दिल्ली में शुरू हो गई है। फिल्म में डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर भी नज़र आएंगे। लव रंजन जिन्हें प्यार का पंचनामा सीरीज़ और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है, वह पहली बार रणबीर और श्रद्धा के साथ काम कर रहे हैं। 
 
फिल्म का निर्माण लव रंजन और अंकुर गर्ग ने किया है और गुलशन कुमार व भूषण कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया है। रणबीर कपूर की अन्य फिल्मों की बात करें तो वे अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख