कभी बी ग्रेड फिल्मों में काम करती थीं मान्यता, ऐसे शुरू हुई थी संजय दत्त संग लव स्टोरी

WD Entertainment Desk
सोमवार, 22 जुलाई 2024 (11:25 IST)
Maanayata Dutt Birthday : बॉलीवुड एक्ट्रेस और संजय दत्त की तीसरी पत्नी मान्यता दत्त 22 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। संजय दत्त की पहली शादी ऋचा शर्मा से हुई थी। इसके बाद संजय ने रिया पिल्लई के साथ दूसरी शादी रचाई। रिया से तलाक के बाद संजय दत्त अपना दिल दिलनाज शेख यानि मान्यता को दे बैठे थे। 
 
1978 में मुंबई के एक मुस्लिम परिवार में जन्मी मान्यता का असली नाम दिलनवाज शेख है। मान्यता की जिंदगी का कुछ वक्त दुबई में भी बीता, लेकिन बाद में उन्होंने बॉलीवुड में दस्तक दे दी। मुस्लिम परिवार में पली-बढ़ी मान्यता एक बड़ी एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। 

हालांकि बड़ा रोल ना मिल पाने की वजह से वो बी ग्रेड फिल्मों में काम करने लगी थीं। मान्यता ने बॉलीवुड में नाम बनाने के लिए अपना नाम सारा खान रखा। हालांकि, उन्होंने अपने इस नाम को भी बदल दिया जब प्रकाश झा की फिल्म 'गंगाजल' में इनका स्क्रीन नेम मान्यता रखा गया। 
 
संजय दत्त और मान्यता की लव स्टोरी भी बड़ी रोचक है। संजय दत्त ने अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव देखे लेकिन उनकी पत्नी मान्यता ने कभी भी उनका साथ नहीं छोड़ा। इस वजह से मान्यता संजय के जीवन में एक महत्वपुर्ण जगह रखती हैं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata)

मान्यता की किस्मत तब चमकी जब संजय दत्त ने उनकी एक सी ग्रेड फिल्म 'लवर्स लाइक अस' के राइट्स को 20 लाख रुपये में खरीदे थे। इसके बाद ही उनकी मुलाकात हुई और दोनों की जल्द ही अच्छी दोस्ती हो गई। मान्यता के अच्छे व्यवहार के कारण संजय दत्त उन्हें पसंद करने लगे। 
 
संजय और मान्यता एक दूसरे से घंटों फोन पर बात करते। मान्यता संजय दत्त के लिए खाना बनाया करती और उनके परिवार का भी ध्यान रखने लगी। मान्यता के अच्छे व्यवहार से प्रभावित होकर संजय दत्त ने मान्यता से शादी करने का फैसला लिया। 
 
साल 2008 में संजय दत्त ने मान्यता से शादी कर ली। संजय दत्त और मान्यता की उम्र में भी काफी फासला है। शादी के समय मान्यता 29 साल की और संजय दत्त 50 साल के थे। हालांकि दोनों के प्यार के बीच कभी उम्र का फासला नहीं आया। साल 2010 में मान्यता जुड़वा बच्चों शरान और इकरा की मां बनीं। 
 
संजय दत्त से शादी के बाद मान्यता फिल्म इंडस्ट्री से भी दूरी बना चुकी हैं। वह अब घर के साथ-साथ संजय दत्त के प्रोडक्शन हाउस की सीईओ हैं। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख