इस तस्वीर को शेयर करते हुए मान्यता दत्त ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरे रॉकस्टार। हमेशा की तरह सभी को इंस्पायर करते रहो।' मान्यता के पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस कमेंट करके संजय दत्त को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
बता दें कि संजय दत्त ने 1981 में आई फिल्म 'रॉकी' से बॉलीवुड में कदम रखा था। संजय दत्त को इंडस्ट्री में चार दशक से ज्यादा का समय हो चुका है। संजय दत्त ने हीरो ही नहीं बल्कि विलेन के रोल में भी खूब तारीफे बटोरी हैं। संजय दत्त जल्द ही रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में रवीना टंडन, पार्थ समथान, अरुणा ईरानी के साथ नजर आने वाले हैं।