दिनेश विजान की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्मों को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। हाल ही में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 3' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थीं। इसके अलावा इस यूनिवर्स की भेड़िया और मुंज्या जैसी फिल्में भी रिलीज हुई है।
दिनेश विजान ने कहा, मैडॉक में हमारा मिशन हमेशा कुछ नया करना और मनोरंजन करना रहा है। हमने भारत की समृद्ध संस्कृति और विरासत पर आधारित ऐसे किरदार तैयार किए हैं जो दर्शकों को पसंद आते हैं। इसने हमारी कहानियों को न केवल प्रासंगिक, बल्कि बेहतरीन भी बना दिया है। हम 2028 और उससे आगे की इस यात्रा पर दर्शकों को ले जाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।