माही और जय शादी के 8 साल बाद पैरेंट बने हैं। इस कपल के पहले से ही दो बच्चे हैं, जिन्हें उन्होंने आंशिक रूप से गोद लिया है। ये दोनों बच्चे अपने सगे माता-पिता के साथ रहते हैं, लेकिन उनकी पढ़ाई और बाकी जरुरतों का खर्चा जय और माही उठाते हैं।
माही ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'भले ही उनका खुद का बच्चा हो जाए लेकिन इन दोनों बच्चों को किसी चीज की कमी नहीं होगी और उन्हें वह सबकुछ मिलेगा जो वह अपने बच्चे के लिए करेंगी।' माही और जय इन दोनों बच्चों के साथ छोटे-बड़े त्योहार सेलिब्रेट करते हैं।
जय अपनी पहली संतान लड़की ही चाहते थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने ने कहा था कि वह एक लड़की का पिता बनना पसंद करेंगे। मैं इस बात को लेकर खुश है कि माही मां बनने वाली हैं। जय ने कहा है कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लड़का पैदा होगा या लड़की, लेकिन वह उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी पहली संतान लड़की होगी।