मलाइका अरोड़ा इन दिनों अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में मलाइका ने मालदीव वेकेशन के दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी जो खूब वायरल हुई। इसके बाद अर्जुन कपूर ने भी मालदीव से कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे की दोनों साथ में ही वेकेशन एंजॉय रहे थें।
इस तस्वीरों को अबतक 1 लाख से भी अधिक लोगों लाइक कर चुके हैं। वहीं इस तस्वीर के साथ और एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह स्विमिंग पूल के अंदर स्विमिंग करती हुई दिख रही हैं। इन तस्वीरों के साथ मलाइका ने कैप्शन लिखा SUMMER IS HERE... time to grab our latest in swimwear @thelabellife n dive right in n cool off... MAKE A SPLASH!