तलाक के बाद अरबाज खान संग कैसा है मलाइका अरोरा का रिश्ता? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

WD Entertainment Desk
रविवार, 2 अक्टूबर 2022 (15:33 IST)
मलाइका अरोरा और अरबाज खान एक समय इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल में से एक थे। दोनों ने साल 1998 में शादी रचाई थी। यह कपल शादी के 19 साल बाद 2017 में अलग हो गया था। दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं। 

 
मलाइका काफी समय से अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। वहीं अरबाज खान भी मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ रिलेशनशिप में हैं। हाल ही में मलाइका ने एक इंटरव्यू के दौरान अरबाज खान संग तलाक पर बात की और अपने पूर्व पति के संग अब उनके कैसे संबंध है इसका भी खुलासा किया।
 
'मसाला' पत्रिका के साथ बातचीत के दौरान मलाइका ने कहा, वह अब भी अरबाज की दोस्त हैं और अब ज्यादा मैच्योर हो गई हैं। हम सिर्फ खुश, शांत लोग हैं। वह एक अद्भुत व्यक्ति हैं, मैं केवल उनके जीवन में सर्वश्रेष्ठ की कामना करती हूं। कभी-कभी लोग अद्भुत होते हैं, लेकिन वे एक साथ परफेक्ट नहीं होते हैं, बस यही है। मैं हमेशा उनके अच्छे की कामना करती हूं।
 
मलाइका ने कहा, उन्हें अरबाज खान से तलाक लेने के अपने फैसले पर कोई अफसोस नहीं है। मुझे लगता है कि मैंने अपनी पसंद को चुना और मैंने खुद को प्रायोरिटी दी। मुझे लगता है कि ऐसा करके मैं आज एक बेहतर इंसान हूं। मेरे बेटे के साथ मेरे बेहतर संबंध हैं, वह (अरहान) देखता है कि मैं बहुत खुश हूं। 
 
उन्होंने कहा, मेरे पूर्व पति के साथ मेरे संबंध बहुत बेहतर हैं। मुझे खुशी है कि मैंने ये निर्णय लिए और मैं अपने लिए खड़ी हुई। इसलिए, महिलाओं अपने लिए, कभी मत डरो। अपने दिल की बात सुनने से मत डरो। हां, आप झगड़ोगे, लेकिन जीवन आसान नहीं है। आप सभी को खुश नहीं कर सकते।
Edited by : Ankit Piplodiya 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख