मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतकर पूरे देश को गर्व करने का मौका दिया है। उनकी खूबसूरती, हंसी, नम्रता और सादगी ने उनकी तरफ ध्यान आकर्षित किया है। आम लोग ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री भी उन पर फिदा है। कई फिल्म निर्माता मानुषी के बारे में और जानने के लिए उत्सुक हैं, वहीं सलमान खान, मानुषी को अपने अगले प्रोजेक्ट में लेने के लिए उत्सुक हैं।
खबर के मुताबिक सलमान भी मानुषी से प्रभावित थे और इसलिए उन्होंने मानुषी को बॉलीवुड डेब्यु देने की बात की है। वे मानुषी को शायद एसआरएफ प्रोडक्शंस या अपनी ही किसी फिल्म में लांच कर सकते हैं। सलमान हमेशा नए और युवा कलाकारों को लांच करने के लिए जाने जाते हैं। उनकी इस लिस्ट में सोनाक्षी सिन्हा, अथिया शेट्टी, डेज़ी शाह, ज़रीन खान, स्नेहा उल्लाल का नाम भी आता है।
हालांकि मानुषी की इमेज कंसल्टेंट रीता गंगवानी ने कहा कि मानुषी फिलहाल अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं और वे हार्ट स्पेशियलिस्ट बनना चाहती हैं। मानुषी का कहना है कि वे अभिनेत्री बनना चाहती हैं, लेकिन कुछ समय बाद। फिलहाल उनकी प्राथमिकताएं अलग हैं।