शो के होस्ट सलमान खान ने प्रियांक की इस बात को गलत बताया। उन्होंने वीकेंड में इस मुद्दे को उठाया और ऐसी बातें कहने पर उन्हें पनिशमेंट भी दिया। सलमान ने यह भी कहा कि उन्होंने हमेशा शिल्पा को किचन में काम करते देखा है और उसके परफॉर्मेन्स का वजन से कोई लेना-देना नहीं है।