साजिद खान पर फिर लगा गंभीर आरोप, मराठी एक्ट्रेस बोलीं- ऑफिस बुलाया और फिर...

WD Entertainment Desk
शनिवार, 24 दिसंबर 2022 (16:43 IST)
बॉलीवुड फिल्ममेकर साजिद खान इन दिनों रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में नजर आ रहे हैं। साजिद पर साल 2018 में मीटू कैंपेन के दौरान कई महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। ऐसे में साजिद को इस शो में देखकर कई एक्ट्रेसेस अपनी नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं। 

 
'बिग बॉस' के घर में आने के बाद भी साजिद की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। बीते दिनों एक मॉडल-एक्ट्रेस ने भी साजिद पर गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं अब एक मराठी एक्ट्रेस जयश्री ने साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। 
 
एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर करके अपनी आपबीती बताई है। अभिनेत्री का आरोप है कि जब वह काम के सिलसिले में साजिद खान से मिलने गईं, तो उनके साथ गलत व्यवहार किया गया था। वीडियो में एक्ट्रेस कह रही हैं, मैं मराठी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पिछले काफी समय से काम कर रही हूं। आठ साल पहले एक कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे पार्टी में साजिद खान ने मिलाया था, जिसके बाद मैं काफी खुश हो गई थी। 
 
उन्होंने मुझसे कहा कि कल आप ऑफिस आ जाओ, मैं एक फिल्म कर रहा हूं तो शायद आपके लिए कुछ निकले। मैं गई। वो ऑफिस में अकेले थे। मुझे यहां वहां टच करने लगा। गंदे-गंदे कमेंट्स पास करने लगा। मुझे कहा कि तुम बहुत खूबसूरत हो, पर मैं तुझे क्यों काम दूं? मैंने कहा कि आप क्या चाहते हो सर, मैं अच्छी एक्टिंग करती हूं। 
 
एक्ट्रेेस ने बताया कि उसने बोला एक्टिंग से काम नहीं चलता है। मैं जो बोलूंगा, जो कहूंगा वो तुझे करना पड़ेगा। ये सुनकर मुझे बहुत गुस्सा आया और मैं वहां से निकल गई।
 
बता दें कि साजिद खान पर 10 से ज्यादा एक्ट्रेसेस यौन शोषण का आरोप लगा चुकी हैं। इन आरोपों की वजह से साजिद पर बॉलीवुड में एक साल का बैन भी लगा था। जिसके बाद वह लंबे समय बाद अब बिग बॉस 16 में नजर आ रहे हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख