देश के सबसे बड़े रैप रियलिटी शो 'एमटीवी हसल 2.0' को अपने दूसरे सीजन का विनर मिल गया है। हरियाणा के रहने वाले एमसी स्क्वायर उर्फ अभिषेक बेंसला शो के विनर बने हैं। ग्रांड फिनाले में प्रतियोगियों द्वारा अभूतपूर्व प्रदर्शन, अप्रत्याशित एलिमिनेशन और अत्यधिक भावुक क्षण देखने को मिले।
अपनी बेहतरीन कला से विनम्र और सीधे-सादे रैपर एमसी स्क्वायर ने 10 हफ्तों के दिलचस्प सफर में लाखों लोगों का दिल जीत लिया और पूरे देश में हलचल मचा दी। दिल्ली के पैराडॉक्स उर्फ तानिश्क सिंह को पहला रनर-अप घोषित किया गया, जबकि मुंबईकर नाज उर्फ निहार होडावाडेकर दूसरे रनर-अप रहे।
फिनाले एपिसोड में संगीत के भव्य आयोजन के साथ कलात्मक हर्षोल्लास और शानदार प्रदर्शन देखने को मिले। भारत में रैप के इस सबसे बड़े मंच पर सर्वोच्च 5 प्रतियोगियों की कांटे की टक्कर देखने को मिली, जिनमें अभिषेक बेंसला उर्फ एमसी स्क्वायर, तानिश्क सिंह उर्फ पैराडॉक्स, अक्षय पूजारी उर्फ ग्रैविटी, शुभम पाल उर्फ स्पेक्ट्रा और निहार हूडावाडेकर उर्फ नैज़ शामिल थे।
भारत का लेटेस्ट रैप सेंसेशन बनने पर एमसी स्क्वायर ने कहा कि मैं बचपन से ही स्टार बनने का सपना देखता रहा हूं, और अब मैं अपनी मां से गर्व से कह सकता हूं कि उसका बेटा स्टार बन गया है। एमटीवी हसल 2.0 ने मेरे सपने को सच कर दिया है। स्क्वॉड के बॉसेज़, बादशाह सर के निरंतर सहयोग और सकारात्मक फीडबैक तथा मेरे साथी प्रतियोगियों के प्रोत्साहन ने मुझे सफलता की ओर आगे बढ़ाने में मदद की। मैं इस जीत का श्रेय संपूर्ण रैप समुदाय को देता हूं।
एमसी स्क्वायर की जीत के बारे में जज बादशाह ने कहा, एमटीवी हसल 2.0 ने रैप म्यूज़िक और रियलिटी टेलीविज़न की अपेक्षाएं बढ़ा दीं और नई प्रतिभा एवं प्रोफेशनल ग्रूमिंग को एक मंच पर लाकर खड़ा कर दिया। हमारे सभी प्रतियोगियों ने अपनी स्टोरीटैलिंग और कला से हर सप्ताह मुझे अचंभित किया है। अभिषेक अगली रैप वॉइस साबित हुआ है, जो भारतीय हिप-हॉप समुदाय खोज रहा था। मैं उसके लिए बहुत खुश हूं।