मीरा चोपड़ा पर लगा नकली आईडी से कोरोना वैक्सीन लगवाने का आरोप, एक्ट्रेस ने दी यह सफाई

सोमवार, 31 मई 2021 (13:15 IST)
प्रियंका चोपड़ा की कजिन और एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब मीरा चोपड़ा कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, मीरा चोपड़ा पर आरोप लग रहा है कि उन्होंने एक हेल्थकेयर सेंटर का फेक आईडी कार्ड बनवाकर वैक्सीन लगवाया है।

 
मीरा चोपड़ा पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने खुद को फ्रंटलाइन वर्कर बताकर वैक्सीन लगवाई। इससे जुड़ा उनका एक आईडी कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीजेपी नेता निरंजन दावखरे ने इस संबंध में जांच की मांग की थी। ठाणे नगर निगम ने निरंजन के आरोपों पर जांच के आदेश दिए हैं। जांच की रिपोर्ट तीन दिन में देने को कहा गया है।
 
यह मामला तब सामने आया जब मीरा ने सोशल मीडिया पर वैक्सीन लेने के बाद तस्वीर पोस्ट की। इसके बाद उन पर नियमों की अवहेलना कर वैक्सीन लगवाने के आरोप लगे। तस्वीर वायरल होने और उसपर विवाद होने के बाद मीरा ने इस तस्वीर को हटा दिया था।
 
वहीं मीरा चोपड़ा ने इन आरोपों का जवाब देते हुए एक बयान जारी किया है। मीरा ने कहा, हम सब वैक्सीन लगवाना चाहते हैं और हम इसके लिए जितना हो सके बढ़िया कोशिश कर रहे हैं। इसी तरह मैंने मेरे जानकारों के माध्यम से एक सेंटर पर रजिस्ट्रेशन करवाया। मुझसे आधार कार्ड भेजने को कहा गया। जो आईडी सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है, वो मेरी नहीं है। 
 
उन्होंने कहा, मुझे आधार कार्ड के लिए कहा गया था, ये ही आईडी मैंने दी थी। कोई आईडी तब तक वैध नहीं मानी जाती, जब तक कि इस पर आपके साइन न हों। मैंने ये तथाकथित आईडी पहली बार ट्वीटर पर देखी थी। मैं इस तरह की हरकत की निंदा करती हूं और अगर ऐसी काई आईडी बनाई गई है, मैं भी जानना चाहती हूं कि ये कैसे और क्यों बनाई गई।
 
मीरा चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2005 में तमिल फिल्म 'एनबे आरूयीरे' से डेब्यू किया था। वह हाल ही में वेब सीरीज 'द टैटू मर्डर्स' में नजर आई थीं। मीरा चोपड़ा '1920 लंदन' और 'सेक्शन 375' जैसी हिन्दी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी