अमेजन प्राइम वीडियो के वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में श्वेता त्रिपाठी का एक्शन अवतार देखने को मिला। शो में श्वेता त्रिपाठी गोलू गुप्ता का किरदार निभा रही हैं। पिछले सीजन की नटखट गोलू अपकमिंग सीजन में अपनी बहन स्वीटी की मौत का बदला लेती नजर आएंगी। हाल ही में श्वेता त्रिपाठी ने शो के एक्शन सीन्स के लिए की गई तैयारियों के बारे में बातचीत की है।
श्वेता त्रिपाठी ने बताया, “हमें असली बंदूकों का इस्तेमाल करना था। इसलिए मैंने स्टंट डायरेक्टर मनोहर वर्मा के साथ फिल्म सिटी के पास उनके ट्रेनिंग आर्केड में 10 दिनों तक ट्रेनिंग ली। जब मैंने पहली बार गन फायर की, तो उसकी तेज आवाज ने मुझे पूरी तरह से हिला दिया। उसके बाद से मैं ट्रेनिंग के दौरान कानों में ईयर प्लग्स लगा के संगीत सुना करती थी। मैं रोज शूटिंग खत्म करने के बाद शूटिंग की ट्रेनिंग किया करती थी। हमने ज्यादा महिलाओं को स्क्रीन पर बंदूक पकड़े नहीं देखा, इसलिए मैं इसे अच्छी तरह से करना चाहती थी।”
इस क्राइम ड्रामा में श्वेता त्रिपाठी को कई हैवी स्टंट करने का मौका मिला जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया था। श्वेता ने बताया, “मैंने लगातार रिहर्सल किया क्योंकि बॉडी डबल्स का इस्तेमाल करते तो सीन की प्रामाणिकता से समझौता होता। एक्शन कोरियोग्राफी की तरह है; हर स्टेप प्लान करना होता है और इसमें सुधार की कोई गुंजाइश नहीं होती क्योंकि आप न सिफो अपने लिए बल्कि अपने आसपास के लोगों के लिए भी जिम्मेदार होते हैं।”
‘मिर्जापुर सीजन 2’ में श्वेता त्रिपाठी के अलावा पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येन्दु शर्मा अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस सीजन का प्रीमियर 23 अक्टूबर 2020 को होने वाला है।