इस फिल्म से डेब्यू करेंगी मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर

Webdunia
18 नवंबर 2017 को 'मिस वर्ल्ड 2017' का खिताब पहनने वाली मानुषी छिल्लर की खूबसूरती और समझदारी के कई लोग दीवाने हैं। 'मिस वर्ल्ड' के खिताब से नवाजे जाने के बाद बॉलीवुड की कई हस्तियां उन्हें बॉलीवुड में एंट्री करवाना चाहती हैं। पहले सलमान खान ने कहा था कि वे मानुषी को उनकी फिल्म में लेना चाहते हैं लेकिन मानुषी का कहना है कि अभी उन्हें बॉलीवुड में नहीं आना है। 
 
अब खबर है कि फेमस फिल्म मैकर करण जौहर की इच्छा है कि मानुषी उनकी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करें। करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में फिलहाल टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे शामिल हैं। हमेशा नए टैलेंट को मौका देने वाले करण चाहते हैं कि मानुषी भी इस फिल्म में नजर आएं। फिल्म की कास्ट की तलाश चल रही है और अनन्या भी इसी फिल्म से अपना डेब्यू कर रही हैं। ऐसे में हो सकता है कि मानुषी ये मौका न छोड़ते हुए फिल्म के लिए हां कर देंगी। 

ALSO READ: निर्दोष : फिल्म समीक्षा
 
करण कई बार मानुषी से मिल चुके हैं और वे मानुषी के टैलेंट से बेहद प्रभावित हैं। वे 'फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड' के दौरान भी मानुषी से मिले और तभी से उनकी इच्छा है कि वे फिल्म में काम करें। उम्मीद है कि पिछली फिल्म की तरह इस फिल्म में भी मल्टी-कास्ट होगी। शुरुआत में सारा अली खान और जाह्नवी कपूर के नामों की भी चर्चा हो रही थी लेकिन दोनों ही अपनी फिल्मों में व्यस्त हैं। इसलिए मानुषी, करण के लिए परफेक्ट चॉइस हैं। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख