नेशनल अवॉर्ड लेने जाने के लिए मिथुन चक्रवर्ती के पास नहीं थे पैसे, इस तरह पहुंचे थे दिल्ली

WD Entertainment Desk
सोमवार, 30 सितम्बर 2024 (12:28 IST)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए दादा साहेब पुरस्कार से सम्मानित किए जाएगा। उन्हें ये अवॉर्ड 8 अक्टूबर 2024 को 70वें नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान दिया जाएगा। अप्रैल 2024 में वह पद्म भूषण अवॉर्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं। 
 
मिथुन चक्रवर्ती का मूल नाम गौरांग चक्रवर्ती हैं। वर्ष 1976 में रिलीज फिल्म 'मृगया' बतौर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के सिने करियर की पहली फिल्म थी। पहली ही फिल्म में उन्हें दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 
 
अवॉर्ड को लेने के लिए दिल्ली जाने के लिए मिथुन के पास पैसे नहीं थे। उन दिनों रेखा दिल्ली में फिल्म की शूटिंग करने जा रही थीं। उन्होंने अपना स्पॉटबॉय बनाकर फ्लाइट में उनका टिकट बुक करवाया और मिथुन को लेकर दिल्ली गई थीं। 
 
मिथुन चक्रवर्ती अपने सिने करियर में अब तक दो बार फिल्म फेयर पुरस्कार से नवाजे जा चुके है। मिथुन चक्रवर्ती अपने सिने करियर में 350 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। 74 साल की उम्र में भी मिथुन चक्रवर्ती जोशो-खरोश के साथ फिल्मों में काम कर रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख