मोहेंजो दारो को रुस्तम की तुलना में ज्यादा सिनेमाघर मिल हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म पहले दिन पिछड़ गई है। रिलीज के पहले ही यह अंदेशा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग शायद ही ले पाए और ऐसा ही हुआ। 145 करोड़ रुपये की 'मोहेंजो दारो' का पहले दिन का कलेक्शन फिल्म की लागत को देखते हुए ठीक नहीं है।