रितिक की अगली फिल्म 'काबिल' फिर टकराने वाली है। इस बार और बड़े स्टार शाहरुख खान की 'रईस' से मुकाबला है। शाहरुख खान की इस फिल्म की रिपोर्ट भी अच्छी है। काबिल और रईस दोनों 26 जनवरी 2017 को रिलीज होंगी। सूत्रों का कहना है कि मोहेंजो दारो से चोट खाए रितिक और उनके पिता राकेश रोशन चाहते हैं कि यह टकराव न हो। या तो रईस आगे-पीछे हो जाए और यदि ये संभव न हुआ तो वे 'काबिल' की रिलीज डेट चेंज कर देंगे। जल्दी ही इस बारे में घोषणा होने वाली है।