मोहेंजो दारो में खाई चोट... रितिक ने सीखा सबक

रुस्तम से मोहेंजो दारो के टकराने का खामियाजा रितिक रोशन भुगत रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर रुस्तम दिन पर दिन मोहेंजो दारो पर बढ़त बना रही है।

बॉलीवु ड की गरमा गरम खबरों के लिए क्लिक करें 

जहां रुस्तम हिट हो गई है वहीं मोहेंजो दारो की लागत वसूल होना मुश्किल होती जा रही है। समझदार वही है जो गलतियों से सबक सीखे और रितिक रोशन ने यह सबक सीख लिया है। 
क्या है वो सबक... अगले पेज पर 
 

रितिक जान गए है कि दो फिल्म एक ही दिन रिलीज करो तो फिल्में तभी चलती है जब वो अच्छी हो। रितिक ने यह सबक सीख लिया है कि जहां तक संभव हो टक्कर टालना चाहिए। बेवजह टकराव कर कोई फायदा नहीं होता है। 
काबिल की रिलीज डेट... अगले पेज पर

रितिक की अगली फिल्म 'काबिल' फिर टकराने वाली है। इस बार और बड़े स्टार शाहरुख खान की 'रईस' से मुकाबला है। शाहरुख खान की इस फिल्म की रिपोर्ट भी अच्‍छी है। काबिल और रईस दोनों 26 जनवरी 2017 को रिलीज होंगी। सूत्रों का कहना है कि मोहेंजो दारो से चोट खाए रितिक और उनके पिता राकेश रोशन चाहते हैं कि यह टकराव न हो। या तो रईस आगे-पीछे हो जाए और यदि ये संभव न हुआ तो वे 'काबिल' की रिलीज डेट चेंज कर देंगे। जल्दी ही इस बारे में घोषणा होने वाली है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें