पति संग घूमने निकलीं मोनालिसा, ब्लैक कलर की बिकिनी में शेयर कीं हॉट तस्वीरें
शनिवार, 1 अगस्त 2020 (17:55 IST)
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। लॉकडाउन की वजह से कई दिनों तक अपने घर में समय बिताने के बाद मोनालिसा अपने पति के साथ घर से बाहर घूमने निकली हैं।
मोनालिसा मुंबई के मचान में पति के साथ घूमने निकली हैं, यहां से उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह ब्लैक बिकिनी में पूल के पास नजर आ रही हैं।
मोनालिसा का यह हॉट अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि मोनालिसा ने भोजपुरी सिनेमा से अपनी शुरूआत की और आज हिन्दी इंडस्ट्री में भी धमाल मचा रही हैं।
मोनालिसा और विक्रांत की शादी को भले ही तीन साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन इनके बीच प्यार कम नहीं है। दोनों साथ में अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। इनकी शादी बिग बॉस के घर में हुई थी और काफी चर्चा में रही थी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो मोनालिसा लॉकडाउन से पहले टीवी शो 'नजर 2' में काम कर रही थीं। लॉकडाउन की वजह से इसकी शूटिंग को रोक दिया गया था। अब जल्द ही इसकी शूटिंग फिर से शूरू हो जाएगी।