मौके को भांपते हुए नीरज ने फवाद का पूरा रोल हटा दिया। ट्रेलर में भी फवाद को नहीं दिखाया गया था, इसलिए किसी को पता नहीं चला। यहां तक कि फवाद को भी नहीं मालूम है कि उनकी भूमिका फिल्म से काट दी गई है। फिलहाल इस बात की पुष्टि निर्देशक नीरज पांडे ने नहीं की है।