फिल्म 'धोनी' में फवाद खान के रोल पर चली कैंची!

बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' के बारे में एक खास बात उजागर हुई है। जब फिल्म बन रही थी तब कहा जा रहा था कि फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान भी नजर आएंगे। उन्हें विराट कोहली का रोल दिया गया है। 'विराट' और 'धोनी' को लेकर निर्देशक नीरज पांडे ने खास दृश्य रचे थे। 
जब 'धोनी' प्रदर्शित हुई तो फवाद खान कहीं नजर नहीं आए। सूत्रों के अनुसार फवाद के रोल पर नीरज ने कैंची चला दी। जब धोनी प्रदर्शित हुई तो अचानक पाकिस्तानी कलाकारों का मुद्दा गरमा गया। लोगों में उन फिल्मों के प्रति गुस्सा बढ़ गया जिनमें पाकिस्तानी कलाकार हैं। 
 
मौके को भांपते हुए नीरज ने फवाद का पूरा रोल हटा दिया। ट्रेलर में भी फवाद को नहीं दिखाया गया था, इसलिए किसी को पता नहीं चला। यहां तक कि फवाद को भी नहीं मालूम है कि उनकी भूमिका फिल्म से काट दी गई है। फिलहाल इस बात की पुष्टि निर्देशक नीरज पांडे ने नहीं की है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें