मुबारकां को जितनी तारीफ मिली है उतना कलेक्शन यह फिल्म नहीं कर पा रही है। पहले दिन फिल्म की ओपनिंग (5.16 करोड़ रुपये) औसत से नीचे रही। दूसरे (7.38 करोड़ रुपये) और तीसरे दिन (10.37 करोड़ रुपये) कलेक्शन बढ़े, लेकिन ऐसे नहीं थे कि जश्न मनाया जाए। चौथे (3.55 करोड़ रुपये) और पांचवें दिन (3.45 करोड़ रुपये) कलेक्शन नीचे आए और एक जैसे रहे।