अहिरे ने बताया, "सनसिटी ग्राउंड पर बनने वाले सेट के पास 15 से ज्यादा लोग मौजूद थे। इनमें से एक-दो को छोड़ किसी ने मास्क नहीं पहना था। जिन्होंने मास्क पहना भी था, वह उनकी ठुड्डी से नीचे खिसक गया था। नियम तोड़ते देख हमने लोकेशन मैनेजर जैसवाल को बुलाया। उन्होंने बताया कि उन्होंने तहसीलदार से यहां शूटिंग करने की इजाजत ली है। अहिरे ने बताया कि अजय देवगन यहां शूटिंग के लिए आ रहे हैं।