हाउस अरेस्ट में कंटेस्टेंट्स के कपड़े उतरवाकर बुरे फंसे एजाज खान, दर्ज हुई एफआईआर, NCW का भी मिला समन
'बिग बॉस' फेम एजाज खान अपने रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' को लेकर विवादों में घिरें हुए हैं। बीते दिनों इस शो के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसमें एजाज कंटेस्टेंट से कामसूत्र की पोजिशन बताने को कह रहे थे। एक अन्य में वह टास्क के नाम पर लड़कियों के अंडरगारमेंट्स उतरवाते भी नजर आए।
मुंबई पुलिस ने ओटीटी शो 'हाउस अरेस्ट' में कथित अश्लील सामग्री के लिए एजाज खान, निर्माता राजकुमार पांडे और अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 3 (5) आईटी एक्ट की धारा 67 67 ( ए ) और स्त्रियों के असभ्य प्रतिरूपण की धारा 4,6, और 7 के तहत मामला दर्ज किया है।
विश्व हिंदू परिषद की शिकायत के आधार पर ये मामला दर्ज किया गया है। अंबोली पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ता गौतम रावरिया की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभिनेता एजाज खान, वेब शो 'हाउस अरेस्ट' के निर्माता और उल्लू एप के अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
नेशनल कमिशन फॉर वुमन (NCW) ने भी एजाज खान और उल्लू एप के सीईओ विभु अग्रवाल को भेजा है। दोनों को 9 मई तक कमिशन के सामने पेश होने का आदेश दिया गया है। आयोग का कहनाहै कि ऐसा कंटेंट न केवल महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है, बल्कि मनोरंजन के नाम पर यौन उत्पीड़न को बढ़ावा देता है।