एक्ट्रेस नरगिस फाखरी का चार्म ही अलग है। 'रॉकस्टार' के बाद तो उनकी लोकप्रियता बहुत बढ़ गई थी। फिलहाल वे कोई फिल्म नहीं कर रही हैं, लेकिन उनके रोमांस की खबरें लगातार बनी रहती हैं। पिछले क्रिसमस पर उन्होंने हॉलीवुड के म्युज़िक प्रोड्यूसर-डायरेक्टर मैट एलोनजो के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिसे देख लगता था कि उन्हें अपना लव पार्टनर मिल गया है।
नरगिस ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें नरगिस का टैटू नज़र आ रहा है। दरअसल यह टैटू ही उनके रिलेशनशिप का सबूत है। इसमें नरगिस ने उनके और उनके बॉयफ्रेंड के नाम का पहला अक्षर टैटू करवाया है। यह सुंदर टैटू उनकी कलाई पर बना हुआ है। इसके साथ ही कलाई का भी एक पिक्चर है। जाहिर तौर पर यह मैट का ही हाथ है। इस पर भी 'एन एम' का टैटू बना हुआ है।