पहली तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'बैक होम।' दूसरी तस्वीर में लिखा 'उन्हें आज सुबह ही छुट्टी मिली है।' तस्वीरों में नसीरुद्दीन ऑरें कलर की टी-शर्ट और व्हाइट ट्रैक पैंट पहने पलंग के पास खड़े नजर आ रहे हैं। तस्वीर में उनकी पत्नी रत्ना पाठक भी नजर आ रही हैं।
बता दें कि नसीरुद्दीन के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आने के बाद उनके मैनेजर ने बताया था, 'वे अस्पताल में हैं। यहां वे मेडिकल सुपरविजन में हैं। उन्हें निमोनिया की शिकायत पर यहां लाया गया था। उनकी तबीयत अभी स्थिर है और सुधार हो रहा है।