अब इस फिल्म को रिलीज के लिए स्टूडियो पार्टनर मिल गया है। फिल्म के स्टूडियों पार्टनर के तौर पर वायकॉम 18 का नाम जुड़ गया है। बताया जा रहा है कि वायकॉम की काफी महंगी डील सिद्धार्थ आनंद के मार्फिलक्स प्रोडक्शन हाउस के साथ हुई है। फिल्म रिलीज से जुड़े डिजिटल, थिएटर और सैटेलाइट समेत लगभग सभी राइट्स वायकॉम 18 को मिल गए हैं।