सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर हो रही बहस से नाराज हुए नसीरुद्दीन शाह, कही यह बात

रविवार, 2 अगस्त 2020 (10:18 IST)
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री में बहस छिड़ी हुई है। इसी बीच नसीरुद्दीन शाह ने इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने इस बहस को बचकाना बताया है।

 
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नसीरुद्दीन से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि इस बहस से कुछ बदलाव आएंगे? तो उन्होंने कहा, इसकी सिर्फ उम्मीद की जा सकती है, लेकिन इस बहस का स्तर बहुत बचकाना हो रहा है। हम अपने गंदे लंगोट सबके सामने क्यों धो रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि सुशांत के निधन के बाद लोग बॉलीवुड में नेपोटिज्म और आउसाइडर्स को लेकर बहस कर रहे हैं। वहीं कंगना रनौत को लेकर उन्होंने कहा कि वह कुछ फिल्ममेकर्स और स्टारकिड्स को निशाना बना रही हैं, यहां तक की तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर जैसे एक्टर्स को वह बी ग्रेड बता रही हैं। 
 
नसीरुद्दीन ने कहा, अब तो लोग पोस्टर पर नहीं दिखाई देने पर भी आवाज उठा रहे हैं। अगर हम सभी ने शिकायत करना शुरू कर दिया तो ये इंडसट्री पृथ्वी की सबसे खराब जगह के रूप में जानी जाएगी। बता दें, हाल ही में एक्टर दीपक डोबरियाल ने फिल्मों के पोस्टर पर जगह न मिलने की शिकायत की थी।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी