हार्दिक की शतकीय पारी देख खुश हुईं मंगेतर नताशा, बताया- कुंग फू पांड्या

Webdunia
गुरुवार, 5 मार्च 2020 (16:30 IST)
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने चोट से वापसी करते हुए मुंबई में खेले गए गए डीवाई पाटिल टी 20 मैच में 37 गेंदों में शतक जड़ते हुए टीम इंडिया के लिए मजबूती से अपना दावा ठोका। हार्दिक की इस शतकीय पारी को देखकर उनकी मंगेतर नताशा स्टेनकोविक काफी खुश नजर आईं।


नताशा ने इंस्टाग्राम पर हार्दिक के शतक वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हार्दिक कुंगफू पंड्या का 37 गेंदों में शतक। खतरनाक हिटर वापस आ गया है।' 
 
 
अपने इस पोट्स के साथ नताशा ने दहाड़ते हुए शेर और 'माई हार्ट इज फुल' के इमोजी शेयर किए। हार्दिक पंड्या ने 2020 के पहले दिन नताशा स्टेनकोविक के साथ सगाई का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था। उन्होंनें सगाई की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फैंस को इसकी जानकारी दी थी। 
 
बता दें कि नताशा स्टानकोविक एक्ट्रेस के साथ ही साथ एक डांसर और मॉडल भी हैं। उन्होंने फिल्म सत्याग्रह से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वह बिग बॉस सीजन 8 और नच बलिए में भी नजर आईं थी और इन शोज के सहारे वे काफी लोकप्रियता हासिल करने में भी कामयाब रही थीं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख