बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने मंगेतर भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। नताशा अक्सर हार्दिक पांड्या के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियोज भी साझा करती रहती हैं। दोनों लॉकडाउन में एक दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं।
हाल ही में नताशा ने हार्दिक के साथ सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है, जो काफी वायरल हो रही है। तस्वीर में नताशा और हार्दिक की केमिस्ट्री देखते ही बनती है।
इस तस्वीर में नताशा हार्दिक के गाल पर किस करती हुई नजर आ रही हैं। इस पोस्ट में नताशा ने हार्दिक पांड्या को भी टैग किया है। सोशल मीडिया पर इन दोनों की यह रोमांटिक तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।
इससे पहले भी नताशा ने हार्दिक के साथ तसवीर शेयर की थी। इस तस्वीर में दोनों के साथ उनका पेट डॉग भी नजर आ रहा है। बता दें कि नताशा और हार्दिक ने इसी साल पहली जनवरी को अपनी इंगेजमेंट का खुलासा किया था। दोनों ने एक वीडियो पोस्ट करके सभी को चौंका दिया था, जिसमें हार्दिक नताशा को रिंग के साथ प्रपोज़ कर रहे थे।
बता दें कि नताशा सर्बिया की हैं। उन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर 2013 की फ़िल्म सत्याग्रह के एक गाने में स्पेशल एपीयरेंस किया था। 2018 में आई शाहरुख खान की जीरो में नताशा कैमियो रोल में नज़र आयी थीं। बिग बॉस सीज़न 8 में भी नताशा ने भाग लिया था और वो घर के अंदर एक महीने तक ही रही थीं।