National Cinema Day: देशभर में 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे मनाया जाने वाला है। यह दिन सिनेमा लवर्स के लिए बेहद खास होने वाला है। क्योंकि इस दिन आप कोई भी फिल्म सिनेमाघर में जाकर सिर्फ 99 रुपए में देख सकते हैं। इसकी जानकारी मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके दी है।
पिछले साल इस स्कीम का एमएआई को फायदा हुआ था और इसकी सफलता के बाद इस साल भी इसे आयोजित करने का फैसला किया गया है। ऐसे में इस खास मौके पर सिनेमाघरों में मूवी लवर्स का हुजूम उमड़ने की पूरी उम्मीद है।
एमआई ने बताया कि बीते साल नेशनल सिनेमा डे के मौके पर 6.5 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने फिल्म देखी। उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने इस दिन को ऐतिहासिक बना दिया। 23 सितंबर वो तारीख है जब पूरे साल में सबसे ज्यादा लोग थिएटर पहुंचे थे।
इस समय सिनेमाघरों में शाहरुख की जवना, अक्षय की मिशन रानीगंज, फुकरे 3, थैंक यू फॉर कमिंग, द वैक्सीन वॉर, दोनों जैसी फिल्में लगी हुई है। आप 13 अक्टूबर को कोई भी फिल्म 99 रुपए में देख सकते हैं।
99 रुपए में फिल्म देखने के लिए 'बुक माय शो', पेटीएम से लेकर ऑफिशियल सिनेमा चेन की वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं। नेशनल सिनेमा डे पर 4000 से ज्यादा स्क्रीन पर इस स्कीम के जरिए फिल्म दिखाई जाएगी। इसमें पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपॉलिस, मिराज और डिलाइट जैसी चैन शामिल है।