नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हॉरर थ्रिलर फिल्म अद्भुत का ट्रेलर रिलीज, इस दिन सोनी मैक्स पर रिलीज होगी फिल्म

WD Entertainment Desk
शनिवार, 24 अगस्त 2024 (17:59 IST)
Movie Adbhut Trailer : बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही हॉरर थ्रिलर फिल्म 'अद्भुत' में नजर आने वाले हैं। साबिर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में डायना पेंटी, श्रेया धनवंतरी और रोहन मेहरा भी अहम भूमिका में है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 
 
नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म अद्भुत में एक जासूस के किरदार में नजर आएंगे जो एक अजीबोगरीब केस सुलझाता दिखेगा। ट्रेलर की शुरुआत रोहन और श्रेया के किरदारों से होती है, जो कहीं वीरान जगह पर जंगल के बीच आलीशान घर में वेकेशन मना रहे हैं लेकिन वहां श्रेया के साथ अजीबोगरीब घटनाएं शुरू हो जाती हैं। 
 
जांच के लिए जासूस नवाज को बुलाया जाता है। श्रेया धनवंतरी के किरदार के साथ जो-जो होता है, वह उन्हें किसी की साजिश लगती है। ट्रेलर में कई दमदार डायलॉग्स भी सुनने को मिल रहे हैं। 
 
नवाजुद्दीन की यह फिल्म सिनमेघर और ओटीटी के बजाए सीधे टीवी पर रिलीज होने वाली है। 'अद्भुत' 15 सितंबर को सोनी मैक्स टीवी चैनल पर रात 8 बजे दिखाई जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख