बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। नवाजुद्दीन की पत्नी ने उनके खिलाफ वर्सोवा पुलिस स्टेशन में बलात्कार और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पिछले कुछ महीनों से वह और उनका भाई शम्स कथित रूप से छेड़छाड़ और दुराचार के लिए सुर्खियों में रहे हैं।
खबरों के अनुसार शिकायत दर्ज करने के बाद वकील ने एक बयान जारी किया। इसमें लिखा था, 'मेरे मुवक्किल ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में यौन दुराचार और धोखाधड़ी पर एक विस्तृत लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उम्मीद है कि जल्द ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।'