ड्रग्स केस में एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और अन्य लोगों को आरोपी बनाया है। वहीं अब एनसीबी ने सभी आरोपियों के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में ड्राफ्ट चार्ज फाइल किए हैं। ऐसे में एक बार फिर रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
खबरों के अनुसार स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर अतुल सरपांडे का कहना है कि, अभियोजन पक्ष ने सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप बनाए हैं। यही अदालत के समक्ष दायर आरोप पत्र में लिखा है। इस मामले की अगली सुनवाई 12 जुलाई 2022 को होगी।
अदालत को अभियोजन पक्ष ने रिया और शोविक पर नशीले पदार्थ के सेवन व सुशांत के लिए इन पदार्थों की खरीद-भुगतान के लिए आरोपित करने का प्रस्ताव दिया है। अतुल सरपांडे ने कहा है कि, अदालत सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने वाली है। इस सुनवाई के दौरान रिया और शोविक कोर्ट में मौजूद रहेंगे।