फिल्म के नाम की तरह, फिल्म भी अनोखी है और इसी के चलते फिल्म के निर्देशक पांडे ने फिल्म के लिए खास अभिनेता चुने। एमएस धोनी- दि अनटोल्ड स्टोरी में सफलता का स्वाद चख चुके पांडे के लिए यह शॉर्ट फिल्म आसान रही होगी।
निर्देशक की अपने नए कदम में शुरुआत प्रभावित कर रही है और दर्शक इस शॉर्ट फिल्म को देखने के लिए उत्साहित हैं। नीरज पांडे (निर्देशक) अपनी शॉर्ट फिल्म के बारे में कहते हैं, "फिल्म की कहानी इंसानी भावनाओं और इमोशन का मिश्रण है। कहानी आगे बढ़ने पर एक आदमी और एक औरत (जिनके अपनी शादी के बाहर अफेयर हैं) को एक दूसरे के साथ रहने या ना रहने के लिए क्या करते हैं, देखना रोचक है। मैंने फिल्म की कहानी को आज के जमाने के हिसाब से रखा है, और जिस तरह से मनोज बायपेयी और पूजा चोपड़ा ने किरदारों को निभाया है, वह तारीफ के काबिल है। एक फिल्मकार के तौर पर, अपना काम स्वतंत्रता से कर पाना बहुत जरूरी है।"
पूजा चोपडा कहती हैं, "मैं नीरज पांडे के साथ काम करना चाहती थी। मैं और नीरज पांडे फिल्म 'बेबी' में एकसाथ काम करने वाले थे, परंतु यह हो नहीं पाया। जैसे ही इस शॉर्ट फिल्म का मौका मिला, मैं इसे किसी भी कीमत पर छोड़ नहीं सकती थी। मुझे उनका काम हमेशा से पसंद आया है, और उनके साथ काम करने के बाद से तो मेरे मन में उनके लिए सम्मान कई गुना बढ़ गया है।"