हालांकि, रोहनप्रीत शादी को लेकर स्पष्ट नहीं थे, क्योंकि उनका 25 साल की उम्र में इतनी जल्दी शादी करने का मन नहीं था। इसके बाद दोनों ने कुछ समय के लिए बात करना बंद कर दिया, लेकिन फिर एक रात रोहनप्रीत ने नशे की हालत में नेहा को फोन किया और शादी के लिए प्रपोज कर दिया।
नेहा ने कहा कि रोहनप्रीत ने फोन पर बोला 'नेहू, मैं तुम्हारे बिना नहीं जी सकता। चलो शादी कर लेते हैं।' उन्होंने आगे कहा कि रोहन ने दो-तीन बीयर चढ़ाई हुई थी, जिससे मुझे लगा कि वह सुबह तक यह सब भूल जाएंगे। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। अगले दिन नेहा चंडीगढ़ में दूसरा म्यूजिक वीडियो शूट कर रही थीं तो रोहन उनसे मिलने के लिए होटल में गए।
रोहन ने नेहा से कहा कि कल की बात याद है?' इसके जवाब में नेहा ने कहा कि आप नशे में थे, मुझे क्यों बात याद नहीं रहेगी। यहां से नेहा को लगा कि रोहन शादी को लेकर सीरियस है। इसके बाद उन्होंने रोहन से अपनी मां से बात करने के लिए कहा और फिर दोनों एक-दूजे के हो गए।