नेटफ्लिक्स का पॉपुलर शो 'द बिग बैंग थ्योरी' विवादों में आ गया है। इस शो के एक एपिसोड में बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित को लेकर एक बेहद अपमानजनक टिप्पणी की गई है। इसके बाद माधुरी के एक फैन ने नेटफ्लिक्स को लीगल नोटिस भेज दिया है। माधुरी दीक्षित पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर कई सेलेब्स ने भी नाराजगी जताई है।
'द बिग बैंग थ्योरी 2' में जिम पारसन्स ने शेल्डॉन कपूर का रोल निभाया है। पहले एपिसोड में वह ऐश्वर्या राय की तुलना माधुरी दीक्षित से करते हैं। जिम ऐश्वर्या को गरीबों की माधुरी दीक्षित बताते हैं। जिसके जवाब में राज कूथरपलल्ली का रोल निभा रहे कुणाल नैय्यर कहते हैं, 'ऐश्वर्या एक देवी हैं, उनके मुकाबले में माधुरी दीक्षित लेपरस प्रॉस्टिट्यूट हैं।'
मिथुन विजय कुमार ने कहा, नेटफ्लिक्स जैसी ओटीटी कंपनियों को अपने काम के लिए जवाबदेह होना जरूरी है। ये जरूरी है कि वह उन समुदायों के सांस्कृतिक मूल्यों और भावनाओं के प्रति संवेदनशील रहे, जिन्हें वे सर्विस दे रहे हैं। मेरा मानना है कि स्ट्रीमिंग सर्विस प्रोवाइडर्स की जिम्मेदारी है कि वे अपने प्लेटफॉर्म पर परोसी जाने वाली कंटेंट पर ध्यान दें।