यूजर ने ट्वीट करते हुए निया शर्मा के बारे में लिखा, 'इस धरती पर सबसे ज्यादा ओवररेटेड और बदसूरत सेलेब निया शर्मा है, उनकी पीआर टीम को फुल मार्क्स मिलने चाहिए जो उन्हें बिना किसी बात के ही न्यूज में बनाए रखते हैं, मुंबई में एक भेलपुरी वाला भी उनसे ज्यादा कमाता है।'
सोशल मीडिया पर अपनी इस तरह से बेइज्जती होते देख कर निया शर्मा अपने आप को रोक नहीं पाई, और उन्होंने रीट्वीट करते हुए ट्रोलर को करारा जवाब दिया है। निया ने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे पास कोई पीआर टीम नहीं है, मेरे ख्याल से मैं नेचुरल ही ऐसी हूं।'
निया शर्मा को ट्रोल होते देख कर बिग बॉस 10 कंटेस्टेंट बंदगी कालरा भी उनके स्पोर्ट में उतर आईं। उन्होंने यूजर को जवाब देते हुए लिखा, 'आपको जानकारी नहीं है कि एक एक्टर बनने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है, खासकर उस लेवल पर जहां निया शर्मा पहुंची हैं।'
बता दें हाल ही में एक इंटरव्यू में निया शर्मा ने अपने संघर्ष और शोबिज इंडस्ट्री में सफर पर बात की थी। उन्होंने कहा था, 'इतने सालों में मैंने इंडस्ट्री में अपने हिसाब से दोस्त चुने हैं और मैं आज तक किसी भी पार्टी में सिर्फ नेटवर्क बनाने के लिए नहीं गई हूं। मैं लोगों की इज्जत करती हूं और उन्हें भी मेरी इज्जत करनी चाहिए।