Arbaaz Khan Revealed: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने साल 1996 में अब्बास-मसतान की फिल्म 'दरार' से इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फ्लि में उनके साथ जूही चावला नजर आई थीं। हाल ही में अरबाज खान ने खुलासा किया कि अब्बास-मस्तान ने उन्हें फिल्म 'खिलाड़ी' भी ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था।
अरबाज खान ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, अब्बास-मस्तान ने मुझे एक फिल्म के लिए अप्रोच किया था। उस फिल्म का नाम 'खिलाड़ी' है। उन्होंने मुझे अक्षय कुमार वाला रोल ऑफर किया था। लेकिन मैं फिल्म नहीं कर पाया। फिर वह रोल अक्षय कुमार ने किया।
अरबाज ने कहा, उस वक्त मैंने किसी और डायरेक्टर के साथ फिल्म साइन की हुई थी। लेकिन दुर्भाग्य से मैंने जो फिल्म साइन की थी, वो बनी ही नहीं। वहीं अक्षय कुमार ने खिलाड़ी की। ये फिल्म एक बड़ी हिट रही और अक्षय स्टार बन गए।
उन्होंने कहा, अब्बास-मस्तान के दिमाग में मैं हमेशा रहा और उन्होंने 'खिलाड़ी' के बाद मुझे 'दरार' के लिए अप्रोच किया। मैंने तुरंत फिल्म के लिए हां कर दी और 1996 में बतौर हीरो डेब्यू किया। मुझे 'दरार' फिल्म के साइनिंग अमाउंट के लिए 1 लाख रुपए मिले थे।