नुसरत भरूचा हुई थीं स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए शॉर्टलिस्ट, इस वजह से हो गईं रिजेक्ट

WD Entertainment Desk

शनिवार, 17 मई 2025 (16:35 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा 17 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। नुसरत ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में टीवी सीरियल 'किट्टी पार्टी' से की थी। वहीं बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2006 में फिल्म 'जय संतोषी मां' से की थी। हालांकि उन्हें पहचान 2011 में फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से मिली।  
 
नुसरत भरूचा अपनी कड़ी मेहनत से आज बॉलीवुड में एक अलग जगह बना चुकी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान नुसरत ने खुलासा किया था कि वह ऑस्‍कर अवॉर्ड जीतने वाली हॉलीवुड फिल्म 'स्‍लमडॉग मिलियनेयर' के लिए शॉर्ट लिस्ट हुई थी।
 
'स्लमडॉग मिलियनेयर' के डायरेक्टर डैनी बॉयल ने नुसरत को शॉर्ट लिस्ट किया था और उन्होंने फिल्म में लतिका के कैरेक्टर के लिए ऑडिशंस भी दिए थे। हालांकि बाद में यह रोल फ्रीडा पिंटो को मिल गया। नुसरत की मानें तो इस फिल्‍म से उन्‍हें उनकी 'खूबसूरती' के चलते रिजेक्‍ट कर दिया गया था। 
 
उन्‍होंने बताया था कि फिल्‍म के निर्माताओं को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आ रही थी। लेकिन यह एक झुग्‍गी बस्‍ती में रहने वाली लड़की का किरदार था और इस किरदार के लिए नुसरत कुछ ज्‍यादा ही खूबसूरत थीं। जब यह रोल उन्हें नहीं दिया गया तो फिल्म की पूरी टीम ने बैठकर उन्हें समझाया था कि वह बिल्कुल भी बस्ती में रहने वाली गरीब लड़कियों जैसी नहीं लगती हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी