हाल ही में नुसरत भरुचा ने 'ड्रीम गर्ल 2' का हिस्सा नहीं बनने पर अपना रिएक्शन दिया है। नुसरत को इस बात का दुख है कि उन्हें 'ड्रीम गर्ल 2' में कास्ट नहीं किया गया। जबकि वह फिल्म के पहले पार्ट यानी 'ड्रीम गर्ल' का हिस्सा थीं। ईटाइम्स संग बात करते हुए नुसरत ने कहा, मैं 'ड्रीम गर्ल' का हिस्सा थी और मैं पूरी टीम से बहुत प्यार करती हूं। मैं उनके साथ काम करना बुरी तरह मिस करती हूं।
नुसरत ने कहा, लेकिन मुझे 'ड्रीम गर्ल 2' में क्यों कास्ट नहीं किया, इसका जवाब वही लोग दे सकते हैं। मुझे नहीं पता। कोई लॉजिक भी नहीं है और कोई जवाब भी नहीं है। लेकिन उन्होंने मुझे कास्ट क्यों नहीं किया? मैं भी इंसान हूं, तो जाहिर है दुख तो होता है। और हां, यह नाइंसाफी है। लेकिन मैं समझती हूं। ये उनका फैसला है। कोई बात नहीं।
नुसरत की फिल्म 'अकेली' की बॉक्स ऑफिस पर 'ड्रीम गर्ल 2' से टक्कर होने वाली है। इस पर उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता था कि मेरी फिल्म उसी दिन रिलीज होने वाली है, जिस दिन 'ड्रीम गर्ल 2' रिलीज होगी। पहले मेरी फिल्म 'अकेली' 18 अगस्त को रिलीज हो रही थी, लेकिन कुछ सेंसर इशूज के कारण हमें परमिशन नहीं मिली और इसलिए रिलीज में देरी हुई।