विजेताओं को बधाई देते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव (फिल्म) और प्रबंध निदेशक, एनएफडीसी पृथुल कुमार ने फिल्म निर्माण में सच्ची सामग्री को पहचानने के महत्व पर प्रकाश डाला जो भारत को वैश्विक स्तर पर स्थापित करेगा।
सूत्रों ने बताया कि इस अवसर पर बोलते हुए, 75 सीएमओटी के जूरी सदस्यों में से एक निर्देशक शूजीत सरकार ने कहा कि आत्म-निरीक्षण, आशा, विरोध, अविश्वसनीयआदि जैसी सभी भावनाओं को सामने रखते हुए द मिशन लाइफ विषय पर 48 घंटों में एक लघु फिल्म बनाना है।