तपू मिश्रा 36 वर्ष की थीं। उनके पिता का भी 10 मई को कोरोना की वजह से निधन हो गया था। तपू पिछले एक महीने से कोरोना वायरस से जूझ रही थीं। उन्हें 19 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तपू मिश्रा के शरीर में ऑक्सीजन का स्तर गिरकर 45 रह गया था, जिसके बाद उन्हें दो दिन पहले वेंटीलेटर पर रखा गया था।
तपू मिश्रा ने उड़िया फिल्म 'कुलनंदन' से फिल्मों में गायन के क्षेत्र में करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 150 से ज्यादा फिल्मों में अपनी आवाज दी थी और कई भजन भी गाए। ओड़िया के अलावा तपू ने बंगाली, हिन्दी और अन्य भाषाओं में भी गाने गाए।