प्रसिद्ध अभिनेता ओम पुरी की याद में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। उनकी पूर्व पत्नी सीमा कपूर ने अलग तथा वर्तमान पत्नी नंदिता पुरी ने अलग जगह प्रार्थना सभा का आयोजन किया। बॉलीवुड के कई दिग्गज असमंजस में पड़ गए कि वे कहां जाए। कुछ दोनों जगह गए तो कुछ नंदिता और कुछ सीमा के यहां। पेश है प्रार्थना सभा के फोटो। (सभी फोटो: Francis Mascarenhas / Indus Images)