Oscar Awards 2024: 96वें अकादमी अवॉर्ड्स के विनर्स का ऐलान हो चुका है। इस साल फिल्म 'ओपेनहाइमर' ने सबसे ज्यादा 7 ऑस्कर अपने नाम किए हैं। वहीं फिल्म 'पुअर थिंग्स' ने 4 ऑस्कर अवॉर्ड जीते हैं। इस बार 87 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूटा है। 22 साल की उम्र में बिली इलिश दो बार ऑस्कर जीत कर इतिहास रच दिया है।
सिब्लिंग्स बिली इलिश और फिनेस ओकोनेल को फिल्म 'बार्बी' के गाने 'वॉ वॉज आई मेड फॉर' के लिए बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है। बिली और फिनीस ने सेरेमनी के दौरान इस गाने पर परफॉर्म भी किया। 22 साल की बिली इलिश और फिनेस ओकोनेल ने अंडर 30 या सबसे कम उम्र में दो बार ऑस्कर जीतने का इतिहास रच दिया है।
इसके पहले बिली और फिनीस को जेम्स बॉन्ड थीम सॉन्ग 'नो टाइम टू डाई' के लिए ऑस्कर मिला था। ऑस्कर जीतने के बाद बिली ने स्टेज पर इमोशनल स्पीच भी दी। उन्होंने कहा, मैं बहुत भाग्यशाली और सम्मानित महसूस कर रही हूं। आप सभी का धन्यवाद मुझे इतना प्यार देने के लिए और फिल्म 'बार्बी' के 'व्हाट वाज आई मेड फॉर' गाने को इतना पसंद करने के लिए।
इतना ही नहीं बिली इलिश फिल्म म्यूजिक का का 'ट्रिपल क्राउन' ऑस्कर, ग्रैमी और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड दो बार जीतने वाली पहली महिला भी बन गई हैं।
22 साल की बिली ने 87 साल पुराना इंडस्ट्री रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपना दूसरा ऑस्कर जीता है। उन्होंने लुइस रेनर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जो 28 साल की थीं, जब उन्होंने अपना दूसरा ऑस्कर जीता था।