पद्मावत का बॉक्स ऑफिस पर चौथा सप्ताह... 300 करोड़ के नजदीक

संजय लीला भंसाली की फिलम 'पद्मावत' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के साथ चौथा सप्ताह पूरा किया है। चौथे सप्ताह में फिल्म ने 14.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। चार सप्ताह में यह फिल्म अब तक भारत से 281.78 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन कर चुकी है। 
 
फिल्म ने पहले सप्ताह में 166.50 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 69.50 करोड़ रुपये और तीसरे सप्ताह में 31.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 
 
यहां उल्लेखनीय बात यह है कि यह फिल्म पूरे भारत में एक साथ रिलीज नहीं हो पाई थी। अभी भी कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां फिल्म अब तक रिलीज नहीं हो पाई है और विरोध के कारण भी थोड़ा असर कलेक्शन पर पड़ा। 
 
क्या फिल्म तीन सौ करोड़ तक पहुंच पाएगी? उम्मीद तो है क्योंकि आगामी कुछ सप्ताह तक कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होगी और 'पद्मावत' को सिनेमाघरों में शो मिलते रहेंगे। छठे सप्ताह में यह फिल्म तीन सौ करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। 
 
यह निर्देशक संजय लीला भंसाली और रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी