बॉलीवुड एक्ट्रेस पलक तिवारी इन दिनों अपनी अकमिंग मूवी 'द भूतनी' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के प्रमोशनल इवेंट्स में पलक का ग्लैमरस अंदाज देखने को मिल रहा है। बीते दिन फिल्म का म्यूजिकल लॉन्च इवेंट हुआ, जिसमें पूरी स्टारकास्ट जीप में बैठकर वेन्यू तक पहुंची।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद हर कोई यह जानना चाह रहा है कि आखिर ये लड़का कौन हैं? एक यूजर ने कमेंट किया, 'ये लकड़ा कौन है, जिसने पलक को गोद में उठाया।' बताया जा रहा है कि पलक को गोद में उठाने वाला लड़का उनकी टीम का सदस्य है।
बता दें कि फिल्म 'द भूतनी' में पलक तिवारी के साथ संजय दत्त, मौनी रौट, सनी सिंह, आसिफ खान और बेयोनिक नजर आने वाली हैं। फिल्म का निर्देशन सिद्धांत सचदेव ने किया है। यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।