टीजर में आगे रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जेनेलिया डिसुजा, सोमन बाजवा, नरगिस फाखरी, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, चित्रांगदा सिंह, डिनो मोरिया, चंकी पांडे, जॉनी लिवर, निकितन धर, सौंदर्या शर्मा, रंजीत, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और नाना पाटेकर की झलक दिखाई जाती है।
इस टीजर को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, आज से 15 साल पहले...पागलपन शुरू हुआ! भारत की सबसे बड़ी फ्रैंचाइजी 5वीं किस्त के साथ वापस आ गई है, और इस बार यह सिर्फ़ अराजकता और कॉमेडी नहीं है.... बल्कि एक किलर कॉमेडी है! पेश है Housefull5 का टीज़र! 6 जून 2025 को आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में!