उल्लू एप पर पलंगतोड़ Palang Tod सीरिज में दामाद जी ना इश्क है ना मोहब्बत बस बुझानी है आग
मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022 (10:53 IST)
उल्लू एप (Ullu App) पर पलंगतोड़ (PalangTod) वेबसीरिज काफी लोकप्रिय है। उल्लू एप (Ullu App) पर पलंगतोड़ (PalangTod) सीरिज की नई कहानी का नाम है दामाद जी (Damaad Ji)। पलंगतोड़ (PalangTod) सीरिज की दामाद जी कहानी का ट्रेलर रिलीज हो गया है जो काफी पसंद किया जा रहा है। पलंगतोड़ (PalangTod) सीरिज की दामाद जी (Damaad Ji) उल्लू एप (Ullu App) पर 4 फरवरी से स्ट्रीमिंग होगी।
उल्लू एप (Ullu App) पर पलंगतोड़ (PalangTod) वेबसीरिज की दामाद जी (Damaad Ji) का ट्रेलर देख कहानी की झलक देखने को मिलती है। यह कहानी है एक कपल की। पति की दुकान है और पत्नी भी जॉब करती है। यह कपल युवा है और उनके कई अरमान है।
उल्लू एप (Ullu App) पर पलंगतोड़ (PalangTod) वेबसीरिज की दामाद जी (Damaad Ji) में एक दिन पति का बाइक से एक्सीडेंट हो जाता है। पैर में चोट लगती है। चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है। पत्नी कुछ दिन देखभाल करती है, लेकिन उसे भी ऑफिस जाना रहता है। आखिर कितने दिन छुट्टी ले सकती है।
लेकिन पत्नी की देखभाल भी जरूरी है। पत्नी को एक उपाय सूझता है। वह अपनी मां को बुला लेती है। उल्लू एप (Ullu App) पर पलंगतोड़ (PalangTod) वेबसीरिज की दामाद जी (Damaad Ji) में फिर दामाद का ध्यान सास रखती है। दोनों एक-दूसरे की ओर आकर्षित भी होती है। एक दिन दामाद और बेटी को वह साथ भी देख लेती है।
दामाद ठीक हो जाता है तो सास अपने घर वापस जाने का फैसला लेती है, लेकिन फिर अचानक वह सीढ़ी से गिरने का ढोंग करती है। आखिर उसने ऐसा क्यों किया, इसके लिए देखना होगी उल्लू एप (Ullu App) पर पलंगतोड़ (PalangTod) वेबसीरिज की नई कहानी दामाद जी (Damaad Ji)।
उल्लू एप (Ullu App) पर पलंगतोड़ (PalangTod) वेबसीरिज की नई कहानी दामाद जी (Damaad Ji) की टैगलाइन है- रिश्तों के बदलते रूप से, बढ़ी है धड़कनों की रफ्तार, जिस्म की आग है बुझानी बस, ना इश्क है ना मोहब्बत और न प्यार।