अश्विनी अय्यर ने हाल ही में 'पंगा' की सफलता पर एक पार्टी आयोजित की थी। इस समारोह में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अश्विनी ने कहा, 'अगर वे मुझे ऐसा करने की अनुमति देती हैं, तो मुझे कंगना रनौट पर बायोपिक बनाने में कोई दिक्कत नहीं है।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि अभी कंगना सफर काफी लंबा है, कई सारी चीजें उनके रास्ते आने वाली है। उन्हें शादी कर लेने दीजिए, फिर उनकी बायोपिक बनाने के बारे में सोचते हैं। 'थलाइवी' में अभिनय करने के बाद कंगना के दिमाग में भी उनकी बायोपिक का विचार आया।
अश्विनी ने आगे कहा, वह इस बात को लेकर काफी रोमांचित थीं कि वह खुद अपनी बायोपिक का निर्देशन करना चाहती हैं, लेकिन फिर भी अगर मुझे ऐसा करने का मौका मिलता है, तो मैं निश्चित रूप से ऐसा करूंगी। शायद इसका शीर्षक कंगना बनाम कंगना हो। वह एक स्पष्टवादी इंसान हैं और सच्चाई से हर बात रखती हैं।