कोरियन ‍फिल्म 'पैरासाइट' को मिला ऑस्कर 2020 में बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड

Webdunia
सोमवार, 10 फ़रवरी 2020 (11:31 IST)
Photo : Twitter

कोरियन भाषा की फिल्म 'पैरासाइट' ने बेस्ट फ़ीचर फिल्म  के लिए साल 2020 का ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। यह  पहली बार है जब किसी विदेशी भाषा की फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला है। 
 
लॉस एंजिल्स शहर के डॉल्बी थियेटर में हुए 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में 'पैरासाइट' ने शानदार प्रदर्शन कर चौंका दिया है। साउथ कोरिया की इस फिल्म ने बेस्ट फिल्म, बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म और बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले अवॉर्ड्स जीते हैं। फिल्म के निर्देशक हैं बोंग जून हो। बोंग जून हो ने पुरस्कार की घोषणा के बाद कहा कि ''मैं नि:शब्द हूं।''
 
क्या है इसकी कहानी? 
फिल्म दो परिवार की कहानी है। एक गरीब है और दूसरा आर्थिक रूप से सम्पन्न। इन दोनों परिवार के दक्षिण कोरिया में संघर्ष को दिखाया गया है।

 
बेस्ट एक्टर का ‍अवॉर्ड अभिनेता वाकिन फ़िनिक्स को मिला। यह अवॉर्ड उन्हें फिल्म 'जोकर' के लिए दिया गया। बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड रेने ज़ेनवेगर को बायोपिक 'जूडी' में बेहतरीन अभिनय के लिए दिया गया।
 
फिल्म 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' में बेहतरीन अभिनय के लिए ब्रैड पिट को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख