मेरे लिए ‘गोलमाल-4’ एक अच्छा अवसर साबित होगी

परिणीति चोपड़ा ने कहा है कि ‘गोलमाल-4’ में फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी के साथ काम करना सम्मान की बात है, क्योंकि यह फिल्म उनके और दर्शकों के लिए बेहतर बदलाव साबित होगी। उल्लेखनीय है कि इस फिल्म में अजय देवगन, तब्बू, अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू और श्रेयस तलपदे भी काम कर रहे हैं।
 
मुंबई शेड्यूल पूरा हो चुका है और अब हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। परिणीति ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मेरी कोई खास शैली है। मैं सभी प्रकार की फिल्में करने का प्रयास कर रही हूं। रोहित शेट्टी के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है। वह व्यावसायिक फिल्में बनाने वाले देश के सबसे बड़े निर्देशक हैं। 

ALSO READ: सलमान-सनी-अजय और अक्षय... एक्शन का धमाल
 
फिल्म में काम करने के अपने अनुभव के बारे में परिणीति ने कहा, ‘‘मैं इसका भरपूर मजा ले रही हूं। ‘मेरी प्यारी बिन्दु’ के बाद इसमें काम करना बेहद अच्छा है। ‘गोलमाल’ मेरे लिए और दर्शकों के लिये एक अच्छा बदलाव साबित होगी।’’(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें